-
Raajkumar Life Secrets: राजकुमार 60 के दशक के सुपरस्टार एक्टर थे। एक्टिंग में आने से पहले वह पुलिस में थे। राजकुमार (Rajkumar) अपनी कलाकारी के साथ ही अपने रौबीले अंदाज के लिए भी चर्चित थे। उनसे जुड़े कई किस्से आज भी चर्चा में हैं। राजकुमार (Raj Kumar) के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके डैनी ने एक इंटरव्यू में राजकुमार से जुड़े कई राज खोले थे।
-
डैनी ने राजकुमार के साथ बुलंदी, जंगबाज, गलियों का बादशाह, इतिहास और 36 घंटे जैसी कई फिल्मों में काम किया है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-interesting-facts-amitabh-coactor-danny-revealed-that-rajkumar-take-long-lunch-break-for-sleep-during-shoot/1703213/">3 से 4 घंटे का लंच ब्रेक लिया करते थे राजकुमार, खाने के बाद सोते और फिर उसके बाद ही करते शूट</a> )
-
डैनी ने बताया था कि राजकुमार को अनुशासन काफी पसंद था। जब वह सेट पर लोगों को बिना अनुशासन देखते तो चिढ़ जाते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-raajkumar-rift-when-esha-deol-parents-broke-amitabh-bachchan-coactor-arrogance/1680317/">पत्नी ने तोड़ा दिल तो पति ने पकड़ा कॉलर, धर्मेंद्र – हेमा मालिनी ने यूं तोड़ा था राजकुमार का घमंड</a> )
-
बकौल डैनी राजकुमार समय से सेट पर आते औऱ समय से जाते। उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स भी उनकी इस अदा के कायल थे।
-
राजकुमार के बारे में डैनी ने बताया था कि वह दिन में 3 से 4 घंटे का लंच ब्रेक लेते थे। वह खाना खाने के बाद दोपहर में सोते और फिर उसके बाद ही शूट करते। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-raajkumar-rift-when-rajesh-khanna-coactor-take-a-dig-of-dharmendra-hema-malini-friend-and-jaya-bachchan-husband/1681316/">‘जिस कपड़े का तुम्हारा सूट है उसका मैं पर्दे सिलवाऊंगा..’, जब राजकुमार लेने लगे थे अमिताभ के मजे</a> )
-
डैनी ने ये भी बताया था कि राजकुमार के लिए लोगों की ऐसी दीवानगी थी कि पर्दे पर उनके जूते दिखते ही तालियां बजने लगती थीं।
-
बता दें कि राजकुमार फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी अपनी फीस बढ़ा दिया करते थे। उनका कहना था कि फिल्म भले फ्लॉप हुई हो लेकिन मैं नहीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajkumar-lifestory-when-naseeruddin-shah-get-angry-over-raajkumar-akshay-kumar-costar-reacts-in-this-manner/1701739/">‘मैं उसके साथ तो काम करने से रहा..’, जब राजकुमार का नाम सुनते ही भड़क गए थे नसीरुद्दीन शाह</a> )
-
Photos: Social Media
